•    यह आपको (आशा के लिए) नियमित तथा आसानी से प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की एक व्यवस्था है।
  •    आपके द्वारा प्रोत्साहन राशि मिलने योग्य कार्य का विवरण, आपकी सुविधा अनुसार हर महीने के 5 तारीख तक कंप्यूटर या मोबाइल एप्लीकेशन पर भरा जाएगा ।
  •    इसके पश्चात ANM तथा BCM की अनुशंसा के आधार पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा भरी गयी प्रोत्साहन राशि को Approve किया जाएगा।
  •    इसके आधार पर सीधे राज्य के द्वारा आपके बैंक खाते मे प्रोत्साहन राशि पहुँच जाएगी ।
अतिआवश्यक सूचना: अप्रैल 24 से अक्टूबर 24 तक जितनी आशा (शहरी एवं ग्रामीण) एवं फैसिलिटेटर का दावा करना छूट गया है, वैसी आशा एवं फैसिलिटेटर 5 दिसम्बर 24 तक अपना छूटा हुआ दावा पोर्टल पर अवश्य कर दें ताकि भुगतान किया जा सके।


आशा के द्वारा किये जाने वाले कार्य


आशा फैसिलिटेटर के द्वारा किये जाने वाले कार्य